आम बजट से पूर्व निवेशक सतर्क, सेंसेक्स में गिरावट देखी गई

आम बजट से पूर्व निवेशक सतर्क, सेंसेक्स में गिरावट देखी गई

आम बजट से पूर्व निवेशक सतर्क, सेंसेक्स में गिरावट देखी गई (प्रतीकात्मक फोटो)

मुंबई:

1 फरवरी को बजट पेश होना है और इसका असर शेयर बाजारों पर भी देखी जा रहा है. एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख के चलते निवेशकों की मुनाफावसूली से शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 35 अंक की गिरावट देखी जा रही है. ब्रोकरों के अनुसार बुधवार को पेश होने वाले आम बजट के मद्देनजर निवेशक भी सावधानीपूर्ण रूख अपनाए हुए हैं.

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 34.71 अंक यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 27847.75 अंक पर खुला है. पिछले चार सत्रों के कारोबारों में इसमें 847.96 अंक की वृद्धि हुई थी. सेंसेक्स में यह गिरावट मुख्य तौर पर सूचना प्रौद्योगिकी, धातु और वाहन क्षेत्र के शेयरों के नीचे रहने के चलते देखी गई है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.15 अंक यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 8627.10 अंक पर खुला है.

(भाषा से इनपुट)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com