शेयर बाजारों में मजबूती का रुख, धातु, वाहन, रीयल्टी तथा बैंकिंग तेजी पर (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई: एशियाई बाजारों के मजबूत संकेतों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 171 अंक की बढ़त के साथ खुला. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार में 8,200 अंक के स्तर को पार कर गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स से पता चलता है कि नीतिनिर्माता आगे कम कड़ा रख अख्तियार करेंगे. इससे एशियाई बाजारों में तेजी आई.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 171.39 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,804.52 अंक पर खुला. धातु, वाहन, रीयल्टी तथा बैंकिंग कंपनियों के शेयर लाभ में थे. इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 10.11 अंक टूटा था.
इसी तरह निफ्टी भी शुरआती कारोबार में 51 अंक या 0.62 प्रतिशत के लाभ से 8,200 अंक के स्तर को पार कर 8,241.50 अंक पर मजबूत खुला.