यह ख़बर 25 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सेंसेक्स दिसंबर तक 22,000 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है : ड्यूश बैंक

मुंबई:

जर्मनी के ड्यूश बैंक ने दिसंबर के अंत तक बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स के 22,000 अंक पर पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया और कहा कि बेहतर मॉनसून जैसे सकारात्मक घटनाक्रमों के बीच निवेशकों में निराशा दूर हो रही है।

ड्यूश बैंक ने एक नोट में कहा, हमने दिसंबर के लिए सेंसेक्स का अपना लक्ष्य 21,000 से बढ़ाकर 22,000 कर दिया है। सेंसेक्स का लक्ष्य बढ़ाने की वजह देश में अच्छी खबरों का आना एवं निवेशकों के बीच निराशा के बादल छंटना है।

उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी, 2008 को सेंसेक्स 21,206.77 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था, जबकि गुरुवार के कारोबार के दौरान यह 21,039.42 अंक पर पहुंच गया।

बैंक ने कहा कि मौजूदा स्थिरता, सोने का घटता आयात एवं निर्यात में तेजी के रख से संकेत मिलता है कि सरकार चालू खाते के घाटे पर नियंत्रण पाने में सफल रहेगी। इसके अलावा, 15 साल में सबसे अच्छे मॉनसून से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेज सुधार आने की उम्मीद है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com