ADVERTISEMENT

सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट, मुनाफा वसूली से 19 अंक लुढ़का

चीन में तेज गिरावट और अन्य वैश्विक बाजारों के मिश्रित रुख के बीच भारतीय शेयर बाजारों पर भी दबाव बना और बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स प्रारंभ में तेजी के बाद बुधवार को 19.17 अंक गिरकर 27,287.66 अंक पर बंद हुआ।
NDTV Profit हिंदीReported by Bhasha
NDTV Profit हिंदी06:33 PM IST, 21 Oct 2015NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

चीन में तेज गिरावट और अन्य वैश्विक बाजारों के मिश्रित रुख के बीच भारतीय शेयर बाजारों पर भी दबाव बना और बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स प्रारंभ में तेजी के बाद बुधवार को 19.17 अंक गिरकर 27,287.66 अंक पर बंद हुआ। कुछ प्रमुख कंपनियों के अनुकूल परिणाम आने से गिरावट सीमित रखने में मदद मिली।

चीन के बाजारों में तीव्र गिरावट से एक बार फिर वैश्विक जोखिम का भाव जगा दिया। हाल के सप्ताहों में मजबूती से बढ़ने के बाद इसके परिणामस्वरूप शंघाई मिश्रित सूचकांक 3 प्रतिशत से अधिक गिर गया।

ब्रोकरों का कहना है कि डालर के मुकाबले रुपये में नरमी से भी बाजार की धारणा कमजोर रही। रेलिगेयर सिक्योरिटीज में खुदरा वितरण के प्रमुख जयंत मांगलिक ने कहा, ‘बाजार सीमित घटबढ़ के बीच करीब करीब पिछले दिन के स्तर पर ही बंद हुआ। कंपनियों के परिणाम के स्तर पर किसी प्रमुख संकेत के अभाव में और वैश्विक मोर्चे से मिश्रित संकेत मिलने से भागीदारों ने सतर्कता का रुख अपनाया।’ कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 27,445.24 अंक के स्तर पर ऊंचा खुला। हालांकि यह इस स्तर पर बरकरार नहीं रह पाया और गिरता हुआ 27,190.55 अंक तक पहुंच गया लेकिन कारोबार की समाप्ति में यह पिछले दिन के मुकाबले 19.17 अंक यानी 0.07 प्रतिशत नीचे रहकर 27,287.66 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50-शेयरों पर आधारित निफ्टी भी 9.95 अंक यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 8,251.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,294.40 और 8,217.15 के दायरे में रहा।

हीरो मोटोकॉर्प का एकल शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 1.13 प्रतिशत बढ़कर 772.06 करोड़ रुपये हो गया। परिणाम आने के बाद कंपनी का शेयर मूल्य 0.54 प्रतिशत बढ़ गया। हालांकि एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 20.5 प्रतिशत बढ़कर 2,869.5 करोड़ रुपये पर पहुंचने के बावजूद 0.03 प्रतिशत घट गया।

NDTV Profit हिंदी
लेखकReported by Bhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT