नई दिल्ली: विदेशी पूंजी निकासी और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच धातु एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 200 अंक गिर गया. वहीं, निफ्टी 10,900 अंक के स्तर के नीचे आ गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 198.83 अंक यानी 0.55 प्रतिशत गिरकर 36,055.74 अंक पर आ गया.
साल के पहले दिन बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, शुरुआती मजबूती के बाद फिसले
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 186.24 अंक की बढ़त के साथ 36,254.57 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 61.35 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 10,848.75 अंक पर आ गया.
साल के आखिरी दिन देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख
कारोबारियों ने कहा कि एशियाई शेयर बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी फोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 48.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 142.58 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे.
VIDEO: सिंपल समाचार: ये बाजार में पैसे लगाने का वक्त?