शेयर बाजार : 232 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 8,171 पर सिमटा

शेयर बाजार : 232 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 8,171 पर सिमटा

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231.94 अंकों की गिरावट के साथ 26,515.24 पर और निफ्टी 90.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,170.80 पर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 143 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला. कमजोर वृहत आर्थिक आंकड़ा तथा एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूख के बीच घरेलू बाजार में गिरावट आयी.

इससे पहले, पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में तेजी आयी थी. तीस शेयरों वाला सूचकांक 143.04 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,604.14 अंक पर खुला. आईटी, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, बैंक, वाहन तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी.

पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 510.31 अंक मजबूत हुआ था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.95 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,211.80 अंक अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार औद्योगिक वृद्धि (आईआईपी) का आंकड़ा अच्छा नहीं रहने से बाजार धारणा प्रभावित हुई. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आईआईपी आंकड़ा जारी किया गया था। इसके अनुसार अक्तूबर महीने में औद्योगिक वृद्धि में 1.9 प्रतिशत की गिरावट आयी. इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रूख से भी बाजार पर असर पड़ा. शुरूआती कारोबार में हांगकांग के हैंगसेंग तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक में जहां गिरावट दर्ज की गयी वहीं जापान का निक्की 0.77 प्रतिशत मजबूत हुआ..
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com