खास बातें
- निधियों और खुदरा निवेशकों की चुनिंदा लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसक्स 70 अंक से अधिक मजबूत हुआ।
मुंबई: निधियों और खुदरा निवेशकों की चुनिंदा लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसक्स 70 अंक से अधिक मजबूत हुआ।
तीस शेयर आधारित बीएसई सेंसेक्स कल 56.72 अंक टूटकर बंद हुआ था। जबकि आज शुरुआती कारोबार में यह 70.88 अंक सुधरकर 15,953.52 अंक दर्ज किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरआती कारोबार में 14.00 अंक सुधरकर 4,763.65 अंक रहा।