खास बातें
- सेबी को आशंका है कि बाजार की गतिविधियों में नरमी के कारण 2012-13 में उसकी कुल आय 348 करोड़ रुपये होगी जबकि पिछले साल उसे 363.47 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
नई दिल्ली: बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को आशंका है कि बाजार की गतिविधियों में नरमी के कारण 2012-13 में उसकी कुल आय 348 करोड़ रुपये होगी जबकि पिछले साल उसे 363.47 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
बाजार नियामक के बजट आकलन के मुताबिक मुख्य तौर पर मध्यस्थों से कम प्राप्ति होने के कारण 2012-13 के दौरान कुल आय में कमी आएगी।
सेबी ने कहा, ‘‘बाजार कारोबार के आकार में कमी, प्राथमिक बाजार की गतिविधियों में कमी, स्टाक- ब्रोकर (इक्विटी और डेरिवेटिव दोनों खंड के) से शुल्क में कमी और पेशकश दस्तावेज से जुड़ी प्राप्तियों में कमी होने के आसार हैं।’’ बाजार नियामक ने कहा कि मध्यस्थों से शुल्क के रूप में होने वाली आय 2012-13 में घटकर 167.11 करोड़ रुपये होने की आशंका है जो पिछले वित्त वर्ष में 179.24 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा 2012-13 में पूंजी व्यय बढ़ने की उम्मीद है जिससे इस साल 275.51 करोड़ रुपये का कुल घाटा होगा।