Click to Expand & Play
खास बातें
- सर्च इंजन गूगल ने भी गैंगरेप की पीड़ित को श्रद्धांजलि दी है। गूगल ने अपने होम पेज पर एक मोमबत्ती लगाई है। मोमबत्ती पर कर्सर ले जाने पर लिखा आता है- 'इन मेमोरी ऑफ देल्ही ब्रेवहर्ट।'
नई दिल्ली: सर्च इंजन गूगल ने भी गैंगरेप की पीड़ित को श्रद्धांजलि दी है। गूगल ने अपने होम पेज पर एक मोमबत्ती लगाई है। मोमबत्ती पर कर्सर ले जाने पर लिखा आता है- 'इन मेमोरी ऑफ देल्ही ब्रेवहर्ट।' इससे पहले भी गूगल कई अवसर पर अपने होमपेज में बदलाव करता रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली में एक बस में मेडिकल की 23 वर्षीय छात्रा के साथ छह लोगों ने गैंगरेप किया और उसकी इतनी बुरी तरह पिटाई की कि वह इजाज के दौरान ही इस दुनिया को छोड़कर चली गई। लोगों में जनाक्रोश बरकरार है और लोग जंतर मंतर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।