27 दिसंबर- सलमान खान जन्मदिन पर लॉन्च कर रहे हैं 'बीइंग ह्यूमन जूलरी सीरीज', जानें इनकी कीमत...

27 दिसंबर- सलमान खान जन्मदिन पर लॉन्च कर रहे हैं 'बीइंग ह्यूमन जूलरी सीरीज', जानें इनकी कीमत...

सलमान खान की 'बीइंग ह्यूमन जूलरी सीरीज', जानें इनकी कीमत... (फाइल फोटो)

खास बातें

  • जन्मदिन पर बीइंग ह्यूमन (Being Human) जूलरी सीरीज लॉन्च कर रहे हैं
  • 150 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक होंगे दाम
  • 15 से 25 वर्ष के युवाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च
नई दिल्ली:

फोर्ब्स इंडिया (forbesindia) की साल 2016 की टॉप 100 सिलेब्रिटी लिस्ट में सबसे पहला स्थान हासिल करने वाले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर बीइंग ह्यूमन (Being Human) जूलरी सीरीज लॉन्च करने जा रहे हैं. मंगलवार को 51 साल के हो रहे सलमान खान के फाउंडेशन 'बीइंग ह्यूमन' ने 'स्टाइल क्वोटिएंट जूलरी प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के साथ साझेदारी की है. इसी के तहत गहनों की यह श्रृंखला लॉन्च की जाएगी.

सलमान खान ने इस लॉन्च से पहले अपने बयान में कहा-इस साझेदारी के साथ हम अपने फाउंडेशन के विस्तार के लिए एक और कदम बढ़ा रहे हैं. लोगों ने हमेशा मुझे और 'बीइंग ह्यूमन' को बेहद प्यार दिया है. आशा है कि हमें आने वाले दिनों में ऐसा ही प्यार मिलता रहेगा. 'बीइंग ह्यूमन' जूलरी सीरीज में 65 फीसदी महिलाओं और 35 फीसदी पुरुषों से संबंधित गहनें हैं. इस श्रृंखला में 150 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक के गहने हैं. ये गहने 15 से 25 वर्ष के युवाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
बाय बाय साल 2016 : इस साल बिजनेस जगत की सबसे चर्चित 10 बड़ी खबरें

मंधाना इंडस्ट्रीज के साथ भी बीइंग ह्यूमन का कारोबार....
बता दें कि बाजार में 'बीइंग ह्यूमन' के ट्रेडमार्क के तहत उत्पादों को वितरित करने और बेचने का विशेष लाइसेंस मंधाना रीटेल वेंचर्स लिमिटेड के पास है. मंधाना रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (MRVL) मंधना इंडस्ट्रीज के विघटन के परिणामस्वरूप बनी कंपनी है. सलमान खान के ब्रैंड 'बीइंग ह्यूमन' का विशेष रूप से विपणन, वितरण और क्रय मंधना रीटेल वेंचर्स लिमिटेड द्वारा किया जाता है. मंधाना इंडस्ट्रीज ने 2012 में सलमान खान के चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ लाइसेंस का अनुबंध करके बीइंग ह्यूमन ब्रैंड के तहत एपेरल और एसेसरीज लॉन्च की थी. केयर रेटिंग के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015 में कंपनी का सालाना राजस्व 127 करोड़ रुपये रहा. इसी माह 15 दिसंबर के इर्द-गिर्द इस कंपनी के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखी गई और तीन दिनों के भीतर ही कुल मिलाकर यह 62 फीसदी तक बढ़त देखी.

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस से भी इनपुट)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com