फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी-100 लिस्ट : सलमान खान टॉप पर, रोज़ की कमाई 74 लाख रुपए; शाहरुख-विराट पीछे छूटे

फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी-100 लिस्ट : सलमान खान टॉप पर, रोज़ की कमाई 74 लाख रुपए; शाहरुख-विराट पीछे छूटे

फोर्ब्स की सिलेब्रिटी लिस्ट में सलमान खान टॉप पर, शाहरुख खान और विराट कोहली भी सूची में...

खास बातें

  • फोर्ब्स इंडिया ने अपनी साल 2016 की टॉप 100 सिलेब्रिटी लिस्ट जारी की है
  • फेम व कमाई जैसे कारक मिलाकर सलमान खान टॉप पर, विराट और शाहरुख पीछे
  • प्रति घंटे 3 लाख रुपए से अधिक कमाते हैं, सालाना 270 करोड़ रुपए कमाई
नई दिल्ली:

फोर्ब्स इंडिया (forbesindia) ने अपनी साल 2016 की टॉप 100 सिलेब्रिटी लिस्ट जारी की है. इसके मुताबिक बॉलीवुड के 'सुल्तान' यानी एक्टर सलमान खान इस साल के सेलिब्रिटी नंबर वन हैं. सलमान खान ने इस 'मुकाम' तक पहुंचने के लिए क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया दिया.

औसतन, सलमान खान हर रोज 74 लाख रुपया कमाते हैं यानी एक घंटे में वह 3 लाख रुपए से अधिक कमाते हैं. इस लिहाज से वह विराट कोहली से भी आगे हैं. फोर्ब्स इंडिया की सिलेब्रिटी 100 लिस्ट के टॉप टेन में 7 बॉलीवुड सितारे हैं और 3 क्रिकेटर भी शामिल हैं. 270 करोड़ रुपए की सालाना कमाई के साथ सलमान खान को नंबर वन सेलिब्रिटी का स्थान मिला है, जबकि उनका फेम रैंक 2 है.

यह भी पढ़ें-
पुराने नोटों से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
नोटबंदी से जुड़ी तमाम खबरें यहां क्लिक करके पढ़ें
'बैंकों से नकदी निकासी सीमा की 30 दिसंबर के बाद होगी समीक्षा'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
बाय बाय साल 2016 : इस साल बिजनेस जगत की सबसे चर्चित 10 बड़ी खबरें

फेम रैंक के मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं. वैसे टॉप सिलेब चुनते समय सिलेब्रिटी की सिर्फ कमाई ही नहीं बल्कि फेम यानी टीवी, अखबार, सोशल मीडिया पर व्यक्ति विशेष के नाम की चर्चा को भी आधार बनाया गया है.

100 लोगों की पूरी लिस्ट के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लिस्ट में  221.75 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर शाहरुख खान हैं और तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनकी कमाई 134 करोड़ रुपए है लेकिन फेम के मामले में वह नंबर वन पर हैं. अक्की यानी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार चौथे नंबर पर हैं और क्रिकेट के माही महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में छठे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं, फिर सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन और 10वें नंबर हैं रितिक रोशन.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com