मुंबई: जब से सलमान खान की हिट एंड रन मामले में सुनवाई शुरू हुई है तब से कयास लगने शुरू हो गए कि अगर सलमान को सज़ा हुई तो बॉलीवुड या फ़िल्म निर्माताओं का कितना नुक़सान होगा।
अलग-अलग आंकड़े आए और अलग-अलग तर्क मगर इन सबके बीच सलमान की सज़ा का ऐलान जैसे ही हुआ बॉलीवुड की एक कंपनी इरोज इंटरनेशनल के शेयर के भाव पर असर पड़ा और इसकी कीमत करीब 4 फीसदी गिर गई।
सलमान खान की कबीर खान निर्देशित अगली फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' इरोज इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही है और जैसे ही अदालत ने सलमान को 5 साल की सज़ा सुनाई, इरोज इंटरनेशनल के शेयर की कीमत करीब 4 फीसदी नीचे गिर गई।
एक अख़बार की खबर के अनुसार, अब इरोज के शेयर की कीमत गिर कर 388 रुपये पहुंच चुकी है।
इरोज इंटरनेशनल पहले से ही सलमान पर अदालत के फैसले का इंतज़ार कर रहा था और उनकी योजना थी कि अदालत का फैसला आने के बाद फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' के डिस्ट्रिब्यूशन और मार्केटिंग की योजना बनाई जाएगी। इस फ़िल्म के ट्रेलर को 22 मई के दिन जारी करने की तारिख तय की गई थी।
हालांकि, सलमान को 2 दिन की अंतरिम ज़मानत मिल चुकी है और हाई कोर्ट में सलमान और जमानत के लिए अपील करेंगे। ऐसे में इरोज इंटरनेशनल की नज़र होगी की सलमान का ये हिट एंड रन मामला किस मोड़ तक पहुंचता है। साथ ही ये भी देखना होगा की 22 मई को इस फ़िल्म का ट्रेलर जारी हो पाता है या नहीं।