सीईओ को 21 करोड़ रुपये से ज्यादा सैलरी देगी यह भारतीय कंपनी

सीईओ को 21 करोड़ रुपये से ज्यादा सैलरी देगी यह भारतीय कंपनी

नई दिल्ली:

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीईओ व प्रबंध निदेशक एन. चंद्रशेखरन का वेतनमान वित्त वर्ष 2014-15 में लगभग 14 फीसदी बढ़कर 21.28 करोड़ रुपये हो गया।

इससे पहले वित्त वर्ष 2013-14 में चंद्रशेखरन का वेतनमान 18.68 करोड़ रुपये रहा था।

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस ने अपनी सालाना रपट में यह जानकारी दी है। इस वेतनमान में वेतन, कमीशन अन्य भत्ते आदि शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उनके पास टाटा समूह की इस कंपनी में 88,258 शेयर भी हैं। इसी तरह टीसीएस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) राजेश गोपीनाथ का वेतनमान 2014-15 में 2.14 करोड़ रुपये रहा।