यह ख़बर 25 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सेबी को 20 हजार करोड़ रुपये चुकाने को तैयार : सहारा

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सहारा समूह ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष यह प्रस्ताव रखा कि वह एक साल की अवधि में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को निवेशकों को वापस की जाने वाली राशि में से 20 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए तैयार है।

यह राशि समूह की दो कंपनियों ने वैकल्पिक रूप से पूरी तर परिवर्तनीय डिबेंचर (ओएफसीडी) के जरिए जुटाई थी।

न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जेएस खेहर की पीठ के सामने रखे गए ताजा प्रस्ताव में सहारा समूह ने कहा कि प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद तीन दिनों के भीतर वह सेबी को 2,500 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। उसके बाद 3,500 करोड़ रुपये के तीन किश्तों का भुगतान 30 जून, 30 सितंबर और 31 दिसंबर को कर दिया जाएगा। शेष 7,000 करोड़ रुपये का भुगतान 31 मार्च 2015 को कर दिया जाएगा।

सहारा समूह ने कहा कि सेबी को 20,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने के उनके प्रस्ताव के धरोहर के रूप में अविकल्पी बैंक गारंटी भी देगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अदालत बुधवार को समूह के प्रस्ताव पर विचार करेगी। अदालत ने इस राशि का भुगतान करने में असफल रहने के कारण चार मार्च को सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय और उनके दो निदेशकों को तिहाड़ जेल भेज दिया था।