यह ख़बर 10 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

रुपया सात माह के ऊच्च स्तर 60.85 रुपए प्रति डॉलर पर बंद

नई दिल्ली:

रुपये में आज लगातार पांचवे दिन तेजी रही। शेयर बाजार में भारी निवेश के चलते सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर को छू गया और इस बीच भारतीय मुद्रा 22 पैसे की तेजी के साथ 60.85 रुपये प्रति डॉलर के सात माह के उच्च स्तर पर बंद हुई।

निर्यातकों और कुछ बैंकों की लगातार डॉलर बिकवाली से रुपये की धारणा मजबूत हुई और इसने विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की तेजी के प्रभावों को सीमित कर दिया।

शेयर बाजार के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने आज 1,253.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज 61.26 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला, जो पिछले सप्ताहांत 61.07 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान रुपया 61.34 के निम्न स्तर को छू गया। बाद में यह 60.79 रुपये प्रति डॉलर की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद अंत में 22 पैसे अथवा 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 60.85 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले 6 अगस्त 2013 को रुपया इससे मजबूत स्थिति में था, जब यह 60.77 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले पांच दिनों में रुपये में 119 पैसे या 1.92 फीसदी की तेजी आई है।