यह ख़बर 15 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

डॉलर के मुकाबले रुपया फिर 60 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार

खास बातें

  • डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के मद्देनजर आरबीआई द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद अंतरबैंक मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया फिर गिरा और 60.03 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
नई दिल्ली:

डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के मद्देनजर आरबीआई द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद अंतरबैंक मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया फिर गिरा और 60.03 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

आज रुपये में गिरावट और फिर 60 रुपये प्रति डॉलर के मनोवैज्ञनिक स्तर के पार चले जाने से बाजार और अर्थव्यवस्था के विश्लेषक कुछ परेशान हो गए।

जानकारों का कहना है कि औद्योगिक उत्पादन के कमजोर आंकड़ों, निर्यात में गिरावट, फुटकर महंगाई दर में फिर गिरावट आने और बाजार में कच्चे तेल के दाम में वृद्धि की वजह से यह हो रहा है। पहले भी जानकारों ने कहा था कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार के कारण भारतीय रुपये में गिरावट का दौर शुरू हुआ था।

फॉरेक्स बाजार में पिछले शुक्रवार को आखिरी दौर में निर्यातकों की डॉलर की बिकवाली के समर्थन से उसके मुकबले रुपये की विनियम दर 11 पैसे के सुधार कार 59.56 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। आज के शुरुआती कारोबार में रुपया 40 पैसे कमजोर होकर 59.96 तक हल्का हो गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक भी आज के शुरुआती कारोबार में 54 अंक अथवा 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 19,904.47 अंक पर आ गया।