खास बातें
- बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में सोमवार के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया तेज गिरावट के साथ 64.33 रुपये प्रति डॉलर तक चला गया।
मुंबई: बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में सोमवार के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया तेज गिरावट के साथ 64.33 रुपये प्रति डॉलर तक चला गया।
विदेशी विनमय बाजार में पिछले सप्ताहांत रुपया 63.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। आज सुबह रुपया डॉलर दर 63.65 पर खुलने के बाद 10:40 बजे तक 1.58 फीसद अथवा 100 पैसे की गिरावट के साथ 64.20 तक लुढ़क गया था।
जानकारों का मानना है कि रुपये में अभी और गिरावट दर्ज की जाएगी। आयातकों द्वारा मांग बढ़ने की वजह से रुपये में यह गिरावट दर्ज की जा रही है।
पिछले कई सत्रों से लगातार गिर रहे रुपये में शुक्रवार को डॉलर की तुलना में कुछ सुधार आया था। रिजर्व बैंग और वित्तमंत्रालय के कुछ कदमों के असर के परिणामस्वरूप रुपये में यह मजबूती देखी गई थी।