रुपये के उतार-चढ़ाव को लेकर संसद में बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
भारतीय रुपये ने पिछले महीने 80 रुपये प्रति डॉलर के साथ अपना सर्वकालिक निचला स्तर देखा था. पिछले दिनों में इसने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तेजी दिखाई है, मंदी के आसार के बीच बाजार में निवेशक सतर्क हैं, जिससे डॉलर कमजोर हुआ है. हालांकि, 80 डॉलर तक गिरने के बाद विश्लेषकों ने आशंका जताई थी कि रुपया 82 प्रति डॉलर के पार जा सकता है. मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में रुपये को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि रुपया पस्त नहीं हुआ है, और इसमें उतार-चढ़ाव डॉलर के मूवमेंट की वजह से आ रहा है.
अहम बातें
रुपये के हालिया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच जाने को लेकर राज्यसभा में वित्तमंत्री ने कहा कि भारत की करेंसी में आ रहा उतार-चढ़ाव डॉलर के मूवमेंट के चलते दर्ज हो रहा है. रुपये की दिशा डॉलर की रफ्तार पर तय हो रही है. उन्होंने कहा कि रुपया पस्त नहीं हुआ है और यह अपने स्वाभाविक रास्ते पर चल रहा है.
उन्होंने दूसरे उभरते बाजारों से तुलना करते हुए कहा कि भारतीय रुपया अपने समकक्ष दूसरी मुद्राओं से काफी बेहतर कर रहा है.
यूएस फेडरल रिजर्व बैंक के बेंचमार्क रेट में बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा कि "हम फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से रेट हाइक करने के प्रभाव से दूसरी मुद्राओं की तुलना में साफ बचे हुए हैं." फेडरल बैंक की ओर से रेट हाइक की वजह से डॉलर कई दशकों की ऊंचाई पर पहुंच गया है
आरबीआई की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक लगातार नजर बनाए हुए हैं और तभी हस्तक्षेप कर रहा है, जब मूल्य में ज्यादा अस्थिरता है. उन्होंने कहा कि आरबीआई का हस्तक्षेप इस उद्देश्य के साथ नहीं हो रहा कि रुपये के मूल्य को ठीक करना है, बल्कि इसका लक्ष्य रुपये को इसका स्वाभाविक राह ढूंढने में मदद करना है. आरबीआई ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रुपये का मूल्य उठाने के उद्देश्य से डॉलर को हाजिर और वायदा बाजार में बेचा है.
अगर रुपये के ताजा मूल्य की बात करें तो विदेशी कोषों के प्रवाह और प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 78.94 प्रति डॉलर पर पहुंच गया था. यह रुपये का एक महीने का सबसे ऊंचा स्तर है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 78.96 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला। बाद में यह 12 पैसे की बढ़त के साथ 78.94 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.