खास बातें
- राजधानी, दूरंतो और शताब्दी में यात्रा करना आने वाले समय में कुछ महंगा हो सकता है। खान-पान का शुल्क बढ़ने के बाद इन प्रमुख रेलगाड़ियों के किराए में 15 रुपये से लेकर 20 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
नई दिल्ली: राजधानी, दूरंतो और शताब्दी में यात्रा करना आने वाले समय में कुछ महंगा हो सकता है। खाने-पीने (कैटरिंग) की चीजों के दाम में बढ़ोतरी के मद्देनजर इन प्रमुख रेलगाड़ियों का किराया और बढ़ना लगभग तय है।
निर्णय प्रक्रिया में शामिल रेल विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, राजधानी, शताब्दी और दूरंतो में खान-पान का शुल्क बढ़ने के बाद इन प्रमुख रेलगाड़ियों के किराए में 15 रुपये से लेकर 20 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
अधिकारी ने कहा कि शुल्कों में संशोधन की घोषणा जल्दी होगी और सॉफ्टवेयर अपडेट होते ही इसे लागू किया जाएगा। संशोधन की घोषणा होने पर इन रेलगाड़ियों के किराये में 22 जनवरी के बाद हुई यह दूसरी बढ़ोतरी होगी। पिछले महीने करीब 10 साल बाद मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों मं खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ाए गए, लेकिन इसमें राजधानी, शताब्दी और दूरंतो रेलगाड़ियों का कैटरिंग शुल्क नहीं बढ़ा था। उक्त रेलगाड़ियों में यात्रियों को दिए जाने वाले खाने और अल्पाहार का शुल्क टिकट के किराये में शामिल होता है।
रेल मंत्रालय ने इन गाड़ियों और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के खाने की सूची और शुल्क में संशोधन पर सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन किया था। अधिकारी ने कहा, शुल्क में संशोधिन का फैसला समिति की सिफारिशों की जांच और रेल बोर्ड के सुझाव के आधार पर किया गया है।