चेन्‍नई में भारी बारिश से बाइकर्स की चहेती 'बुलेट' को भी हुआ भारी नुकसान

चेन्‍नई में भारी बारिश से बाइकर्स की चहेती 'बुलेट' को भी हुआ भारी नुकसान

रॉयल एनफील्‍ड मोटरसाईकिल का फाइल फोटो...

चेन्‍नई:

भारत में बाइकर्स की चहेती राॅयल एनफील्‍ड 'बुलेट' को चेन्‍नई में आई भारी बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। आइशर मोटर्स ने आज कहा कि उसे चेन्नई में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 11,200 रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकिल के उत्पादन का नुकसान हुआ है।

आयशर मोटर्स लिमिटेड ने नियामकीय जानकारी में बताया, 'चेन्नई में भारी बारिश और बाढ़ के कारण तिरवोट्टियुर और ओरागादाम के दोनों संयंत्र एक दिसंबर 2015 से बंद थे।' आयशर मोटर्स ने कहा, 'कंपनी का उत्पादन (कल) सात दिसंबर 2015 को मोटरसाईकिल का उत्पादन फिर से शुरू हुआ।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बाढ़ के कारण कंपनी को हुए नुकसान के बारे में उन्होंने कहा 'पहली नजर में उपकरण या संपत्ति को कोई नुकसान नजर नहीं आता और हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। कंपनी को दोनों संयंत्र बंद होने के कारण एक से छह दिसंबर 2015 के बीच 7,200 मोटरसाईकिलों के उत्पादन का नुकसान हुआ है।' उन्होंने कहा 'बाढ़ के कारण आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित है। बारिश के कारण नवंबर में कंपनी को 4,000 मोटरसाईकिल का उत्पादन नुकसान हुआ था।'