रॉयल-एनफील्ड की बिक्री 26.67% बढ़ी

आयशर मोटर्स ने एक बयान में कहा है कि एक साल पहले अप्रैल 2017 में उस की बिक्री 60,142 इकाई रही. 

रॉयल-एनफील्ड की बिक्री 26.67% बढ़ी

रॉयल एनफील्ड.

नई दिल्ली:

आयशर मोटर्स की दुपहिया कंपनी रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री अप्रैल माह में 26.67 प्रतिशत बढ़कर 76,187 मोटरसाइकिल रही. आयशर मोटर्स ने एक बयान में कहा है कि एक साल पहले अप्रैल 2017 में उस की बिक्री 60,142 इकाई रही. 

इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 74,627 इकाई रही जबकि समीक्षागत माह के दौरान उसका निर्यात एक प्रतिशत घटकर 1,560 इकाई रहा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com