यह ख़बर 18 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

रिम ने पेश किया ब्लैकबेरी स्मार्टफोन, कीमत 10,990 रुपये

खास बातें

  • ब्लैकबेरी बनाने वाली आरआईएम ने अपना नया स्मार्टफोन ‘कर्व 9220’ बुधवार को पेश किया जिसकी कीमत 10,990 रुपये है। कंपनी के इस कदम का उद्देश्य तेजी से बढ़ रहे भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करना है।
नई दिल्ली:

ब्लैकबेरी बनाने वाली रिसर्च इन मोशन (आरआईएम) ने अपना नया स्मार्टफोन ‘कर्व 9220’ बुधवार को पेश किया जिसकी कीमत 10,990 रुपये है। कंपनी के इस कदम का उद्देश्य तेजी से बढ़ रहे भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करना है।

‘कर्व 9220’ ब्लैकबेरी का संभवत: सबसे सस्ता फोन है जिसमें उन्नत ब्लैकबेरी 7.1 आपरेटिंग सिस्टम है। फिलहाल रिम का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल कर्व 8520 है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। यह पहला मौका है जब रिम ने भारत से वैश्विक स्तर पर फोन पेश किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिम के प्रबंध निदेशक (सुनील दत्त) ने कहा कि नया ब्लैकबेरी कर्व 9220 नया मोबाइल अनुभव पेश करता है, जिसे भारतीय युवा पसंद करेंगे। हालांकि, वैश्विक स्तर पर रिम की बाजार हिस्सेदारी स्मार्टफोन श्रेणी में घटी है लेकिन भारत उन कुछ बाजारों में शामिल है जहां उसकी हिस्सेदारी बढ़ रही है।