Retail Inflation In India 2023: ये लगातार तीसरा महीना जब महंगाई दर में कमी आई है.
नई दिल्ली: India's Retail Inflation Data April 2023 : देश में महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर सामने आई है. वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने यानी अप्रैल 2023 में खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़े में यह जानकारी दी गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, खाने का सामान सस्ता होने से अप्रैल में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) घटकर 4.70 फीसदी रही, जो कि 18 महीने का सबसे निचला स्तर है.
आपको बता दें कि ये लगातार तीसरा महीना जब महंगाई दर में कमी आई है. इससे पहले मार्च 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी और एक साल पहले अप्रैल महीने में 7.79 प्रतिशत रही थी. अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर अक्टूबर 2021 के बाद सबसे निचले स्तर पर है उस समय यह 4.48 प्रतिशत रही थी.
इसके साथ ही यह लगातार दूसरा महीना है जब कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के टोलरेंस रेंज में है. आरबीआई को मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है. रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में खुदरा मुद्रास्फीति के 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अप्रैल में 3.84 प्रतिशत रही जो मार्च में 4.79 प्रतिशत थी. एक साल पहले अप्रैल महीने में 8.31 प्रतिशत थी. जबकि अनाज, दूध और फल आदि की कीमतें बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2022 में 5.7 प्रतिशत से बढ़कर इस साल फरवरी में 6.4 प्रतिशत पर आ गयी थी.