ADVERTISEMENT

खुदरा मुद्रास्फीति नौ माह की ऊंचाई पर, नवंबर में 11.24 प्रतिशत पर पहुंची

फल और सब्जियों विशेष रूप से प्याज व टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी से नवंबर माह में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 11.24 प्रतिशत हो गई, जो इसका नौ माह का उच्च स्तर है। ऐसे मे भारतीय रिजर्व बैंक के लिए आगे ब्याज दरों में कटौती और मुश्किल हो जाएगी।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी07:45 PM IST, 12 Dec 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

फल और सब्जियों विशेष रूप से प्याज व टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी से नवंबर माह में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 11.24 प्रतिशत हो गई, जो इसका नौ माह का उच्च स्तर है। ऐसे मे भारतीय रिजर्व बैंक के लिए आगे ब्याज दरों में कटौती और मुश्किल हो जाएगी।

अक्टूबर माह की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर को ऊपर की ओर संशोधित कर 10.09 प्रतिशत से 10.17 प्रतिशत किया गया है। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में सब्जियां एक साल पहले की तुलना में 61.6 प्रतिशत महंगी थीं। इससे पिछले महीने सब्जियों की महंगाई 45.67 फीसदी बढ़ी थी।

इस दौरान दालों के दाम 1.2 प्रतिशत और मोटे अनाज के 12.07 प्रतिशत बढ़े। प्रोटीन वाली खाद्य वस्तुओं मसलन अंडा, मांस व मछली की कीमतें एक साल पहले की तुलना में 11.96 प्रतिशत ऊंची थीं। खाद्य औरशीतल पेय के दाम 14.92 प्रतिशत अधिक थे। पिछले महीने इनके दाम 12.56 फीसदी अधिक थे।

मुद्रास्फीति मार्च तक कई माह दो अंक में रही थी। अप्रैल में यह घटकर 9.39 फीसदी पर आई और उसके बाद अक्टूबर में फिर 10 फीसदी के पार निकल गई। आंकड़ों के अनुसार नवंबर में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अस्थायी मुद्रास्फीति की दर क्रमश: 11.74 प्रतिशत तथा 10.5 प्रतिशत पर थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के लिए राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन द्वारा कुछ चुनिंदा कस्बों से आंकड़े जुटाए जाते हैं। वहीं डाक विभाग कुछ गांवों से आंकड़े जुटाता है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT