खास बातें
- अंडा, मांस-मछली जैसे प्रोटीनयुक्त उत्पादों और खाद्य तेल की कीमतें बढ़ने से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति फरवरी 2012 में 8.83 फीसद पर पहुंच गई।
नई दिल्ली: अंडा, मांस-मछली जैसे प्रोटीनयुक्त उत्पादों और खाद्य तेल की कीमतें बढ़ने से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति फरवरी 2012 में 8.83 फीसद पर पहुंच गई। जनवरी में यह 7.65 फीसदी थी।
सरकार द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक फरवरी 2012 में अंडा, मांस और मछली की कीमतें एक साल पहले की तुलना में 10.62 बढ़ीं जबकि दूध और इसके बने उत्पादों की कीमतें 15.76 फीसदी बढ़ीं। सब्जियों की कीमतों में पिछले साल इसी माह के मुकाबले 4.73 फीसदी की गिरावट हुई।
मोटे अनाज और संबंधित उत्पादों की कीमत फरवरी,12 में वार्षिक आधार पर 2.40 फीसदी तथा दाल, दलहन और संबंधित उत्पादों के उपभोक्ता मूल्यों में साल भर पहले की तुलना में 4.17 फीसदी बढ़ोतरी हुई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक ईंधन व लाइट, कपड़े, बिछावन से जुड़ी सामग्रियों और जूते-चप्पल की कीमत वृद्धि दहाई अंक में रही। ग्रामीण और शहरी इलाकों में फरवरी 12 के दौरान मुद्रास्फीति की दर क्रमश: 8.36 फीसदी और 9.45 फीसदी थी। संशोधित आंकड़े के मुताबिक जनवरी, 12 में ग्रामीण और शहरी इलाकों में खुदरा मुद्रास्फीति की दर क्रमश: 7.28 फीसदी और 8.25 फीसदी थी।