यह ख़बर 05 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

रिलायंस पावर को 240 करोड़ रुपये का मुनाफा

खास बातें

  • अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर का शुद्ध लाभ सितंबर को समाप्त तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 240 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने गत वर्ष की समान अवधि में 235 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
नई दिल्ली:

अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर का शुद्ध लाभ सितंबर को समाप्त तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 240 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने गत वर्ष की समान अवधि में 235 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

रिलायंस पावर के बयान में कहा गया है कि उसकी कुल आय सितंबर 2012 में बढ़कर 1,181 करोड़ रुपये हो गई। यह गत वर्ष समान अवधि में 751 करोड़ रुपये थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आस्तियों से आय 121 प्रतिशत बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के राजस्थान सौर ऊर्जा संयंत्र ने तिमाही में 1.38 करोड़ यूनिट का उत्पादन किया। इससे 6.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ आया।