रिलायंस जियो पहुंच बढ़ाने और नेटवर्क क्षमता विस्तार पर 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

रिलायंस जियो पहुंच बढ़ाने और नेटवर्क क्षमता विस्तार पर 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

कंपनी ने कहा है कि नया निवेश मुख्य रूप से इक्विटी पेशकश के जरिये किया जाएगा (फाइल फोटो)

नासिक:

नई दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो इंफोकॉम अपनी पहुंच के विस्तार तथा नेटवर्क क्षमता बढ़ाने के लिए 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी कर रही है. इससे नेटवर्क में उसका कुल निवेश बढ़कर 1.9 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा.

रिलायंस जियो ने अपने मौजूदा शेयरधारकों के लिए जारी राइट इश्यू नोटिस में कहा कि रिलायंस की सेवाओं के प्रति ग्राहकों ने जोरदार उत्साह दिखाया है.

(पढ़ें : रिलायंस जियो का एक और धमाका : पेश कर सकती है VoLTE फीचर फोन, कीमत 1500 रु से कम)

इसके अलावा डिजिटल सेवाओं में जोरदार वृद्धि दर्ज होने की उम्मीद है. ऐसे में कंपनी अपने नेटवर्क के विस्तार पर अतिरिक्त निवेश का प्रस्ताव कर रही है.

(पढ़ें : जियो के मुफ्त 'उपहारों' के खिलाफ एयरटेल ने खटखटाया अदालत का दरवाजा)

कंपनी ने कहा कि यह निवेश मुख्य रूप से इक्विटी पेशकश के जरिये किया जाएगा. वाणिज्यिक रूप से परिचालन शुरू करने के चार महीने यानी 31 दिसंबर तक ही कंपनी ने 7.24 करोड़ ग्राहक बना लिए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com