रिलायंस जियो की जियोफाई जियो जीएसटी स्टार्टर किट लॉन्‍च, टैक्‍स एक्‍सपर्ट की मिलेगी मदद

कंपनी की वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, रिलायंस द्वारा इस स्टार्टर किट की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है.

रिलायंस जियो की जियोफाई जियो जीएसटी स्टार्टर किट लॉन्‍च, टैक्‍स एक्‍सपर्ट की मिलेगी मदद

खास बातें

  • व्यापारियों को जीएसटी फाइल करने की सेवा दी जाएगी.
  • रिलायंस द्वारा इस स्टार्टर किट की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है.
  • इसके साथ एक साल के लिए असीमित कॉल और 24 जीबी डेटा दिया गया है.
नई दिल्ली:

रिलायंस जियो ने गुरुवार को 'जियोफाई जियो जीएसटी' स्टार्टर किट लॉन्‍च की, जिससे व्यापारियों को जीएसटी फाइल करने की सेवा दी जाएगी.

कंपनी की वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, रिलायंस द्वारा इस स्टार्टर किट की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. इसमें एक बिलिंग एप और कर की फाइलिंग के लिए जियो का जीएसटी सॉफ्टवेयर समाधान है. इसके साथ एक साल के लिए असीमित कॉल और 24 जीबी डेटा दिया गया है.

इस ऑफर के तहत कंपनी जियोजीएसटी कर पेशेवरों की सेवाएं भी दे रही है जो व्यवसायों के लिए कर रिटर्न फाइल करने के लिए अधिकृत हो सकते हैं.

(इनपुट भाषा से)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com