टेलीकॉम वार : रिलायंस जियो ने एयरटेल के ' फ्री ट्रैफिक की सुनामी' का दावा खारिज किया

टेलीकॉम वार : रिलायंस जियो ने एयरटेल के ' फ्री ट्रैफिक की सुनामी' का दावा खारिज किया

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

खास बातें

  • जियो ने कहा-आउटगोइंग ट्रैफिक प्रति ग्राहक प्रति घंटा दो कॉल से भी कम
  • इसे सामान्‍य कॉल दर करार दिया
  • पांच सितंबर से जियो ने कमर्शियल सेवाएं शुरू कीं
नई दिल्‍ली:

वर्तमान टेलीकाम ऑपरेटरों के खिलाफ वाकयुद्ध में पलटवार करते हुए रिलायंस जियो ने मंगलवार को उसके मोबाइल नेटवर्क से ट्रैफिक की 'सुनामी' पैदा होने के आरोप खारिज किये.

रिलायंस जियो इंफोकाम ने एक बयान में कहा कि रिलायंस जियो का आउटगोइंग ट्रैफिक व्यस्त समय में भी प्रति ग्राहक प्रति घंटा दो कॉल से भी कम है जिसके लिए केवल पीओआई की सीमित संख्या की जरूरत होती है. ये कॉल केवल एक आपरेटर के लिए नहीं हैं बल्कि सभी आपरेटरों में विभाजित हैं.

बयान में कहा गया कि वर्तमान ऑपरेटर इतनी सामान्य कॉल दर को रिलायंस जियो के ट्रैफिक की सुनामी बता रहे हैं.

पांच सितंबर को वाणिज्यिक रूप से सेवाएं शुरू करने वाली रिलायंस जियो ने वर्तमान टेलीकॉम कंपनियों पर पर्याप्त संख्या में इंटर कनेक्शन पोर्ट नहीं देने का आरोप लगाया है जिससे कॉल ड्रॉप की समस्या हो रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com