हम पिछले काफी समय से देख रहे हैं कि रिलायंस जियो ने कई शहरों में समय-समय पर अपनी 5 जी सेवाओं को आरंभ किया है. रिलायंस के ग्राहकों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि उनका शहर कब 5 जी सेवा से जोड़ा जाएगा. ऐसे में कई लोगों को यह भी नहीं पता कि फिलहाल किन-किन शहरों में रिलायंस जियो की 5 जी सेवाएं आरंभ हो चुकी हैं. हम आज अपने पाठकों के लिए यह एकत्र करके लाए हैं.
जानकारी के अनुसार जबलपुर, ग्वालियर, थ्रिसुर, कोझिकोड और मलप्पुरम में इस माह यानि जनवरी 2023 में जियो लॉन्च करने जा रहा है.
5G सर्विसेज से 2023 में स्मार्टफोन की मांग बढ़ेगी. बता दें कि देश में 5G की डेटा स्पीड 4G से लगभग 10 गुना तेज होने की संभावना है. जानकारों का कहना है कि कम कीमत वाली कैटेगरी में 5G स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी के अगले वर्ष बढ़कर 30 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है. हाल ही में अडानी ग्रुप ने भी टेलीकॉम बिजनेस के लिए अपनी योजना की घोषणा की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2023 के अंत तक देश भर में 5G नेटवर्क विस्तार के लिए दो लाख करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करने की घोषणा की है.
रिलायंस जियो की 5 जी सेवाएं (Reliance Jio 5G services) आज की तारीख और हमारी जानकारी के अनुसार इन शहरों में चालू हो गई है- Cities with 5G Services
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, वाराणसी, इंदौर, भोपाल, नाथद्वारा, पुणे, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, लखनऊ, त्रिवेन्द्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़, डेराबस्सी, तिरुमाला, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, कोच्चि, उज्जैन का महाकाल लोक परिसर, गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों पर, गुरुवयूर मंदिर परिसर.