आरकॉम को सिस्तेमा सौदे के लिए शेयर बाजारों से मिली हरी झंडी

आरकॉम को सिस्तेमा सौदे के लिए शेयर बाजारों से मिली हरी झंडी

नई दिल्ली:

रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) ने गुरुवार को कहा कि शेयर बाजारों (बीएसई और एनएसई) ने एमटीएस के नाम से कारोबार करने वाली रूस की दूरसंचार कंपनी सिस्तेमा की भारतीय इकाई, सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) के अधिग्रहण के सौदे को मंजूरी दे दी है।

रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने बंबई शेयर बाजार को बताया, 'हम आपको बताना चाहते हैं कि हमें बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमटेड (एनएसई) से इस संबंध में पत्र मिल गया है।' कंपनी ने कहा, 'रिलायंस कम्यूनिकेशंस और एसएसटीएल इस योजना की मंजूरी के संबंध में बंबई हाईकोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट में आवश्यक याचिका दायर करेगी।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश की चौथी सबसे बड़ी दूरसचांर कंपनी आरकॉम ने नवंबर में सिस्तेमा की भारतीय परिचालन इकाई के अधिग्रहण की घोषणा की थी।