बिना इजाजत प्रीपेड वॉलेट चलाने वाले ऐप कंपनियों को RBI ने चेताया, आप भी हो जाएं सावधान

रिजर्व बैंक ने कहा कि एसराइड टेक प्राइवेट लिमिटेड अपनी कार पूलिंग ऐप ‘एसराइड' के जरिये प्रीपेड वॉलेट का परिचालन कर रही है. उसके पास इसके लिए भुगतान एवं समाधान प्रणाली कानून, 2007 के तहत रिजर्व बैंक से आवश्यक मंजूरी नहीं है.

बिना इजाजत प्रीपेड वॉलेट चलाने वाले ऐप कंपनियों को RBI ने चेताया, आप भी हो जाएं सावधान

RBI ने आम जनता को अनधिकृत इकाइयों के प्रीपेड वॉलेट से सतर्क किया है.

मुंबई:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि गुरुग्राम (Gurugram) में पंजीकृत ‘एसराइड टेक प्राइवेट लिमिटेड' अपनी कार पूलिंग ऐप ‘एसराइड' के जरिये प्रीपेड भुगतान माध्यम (वॉलेट) के रूप में काम कर रही है, जबकि उसके पास इसके लिए आवश्यक मंजूरी नहीं है. केंद्रीय बैंक ने आम जनता को अनधिकृत इकाइयों के प्रीपेड वॉलेट (Prepaid Wallet) से सतर्क किया है.

केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को कहा कि यदि कोई व्यक्ति एसराइड टेक प्राइवेट लि. के साथ किसी तरह का लेनदेन करता है, तो यह उसका अपना जोखिम होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिजर्व बैंक ने कहा कि एसराइड टेक प्राइवेट लिमिटेड अपनी कार पूलिंग ऐप ‘एसराइड' के जरिये प्रीपेड वॉलेट का परिचालन कर रही है. उसके पास इसके लिए भुगतान एवं समाधान प्रणाली कानून, 2007 के तहत रिजर्व बैंक से आवश्यक मंजूरी नहीं है.