रतन टाटा ने ई-कॉमर्स कंपनी मोगलिक्स में किया निवेश

रतन टाटा ने ई-कॉमर्स कंपनी मोगलिक्स में किया निवेश

रतन टाटा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने विश्व भर की स्टार्टअप कंपनियों में निवेश की पहल बरकरार रखते हुए औद्योगिक उत्पादों की खरीद से जुड़ी ई वाणिज्य कंपनी, मोगलिक्स में निवेश किया है।

यह, इस साल टाटा का छठा निवेश है। इससे पहले पिछले महीने उन्होंने पांच कंपनियों - डॉगस्पॉट डाट इन, ट्रैक्स्न, कैशकारो, फर्स्टक्राय और टीबॉक्स - में निवेश किया था।

मोगलिक्स ने टाटा द्वारा किए गए निवेश का ब्योरा नहीं दिया। हालांकि, एक बयान में कहा कि टाटा ने कंपनी ने अपने अनुभव के कारण टाटा मोगोलिक्स का मार्गदर्शन करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोगलिक्स की स्थापना राहुल गर्ग ने की है जो इससे पहले गूगल से जुड़े थे। कंपनी वैश्विक स्तर पर औद्योगिक उत्पादों के खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं के लिए प्रौद्योगिकी मंच प्रदान पर केंद्रित है।