यह ख़बर 14 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिका में रैनबेक्सी ने अपराध स्वीकारा, समझौते में देगी 50 करोड़ डॉलर

खास बातें

  • भारत की दो इकाइयों में कुछ मिलावटी दवाइयां बनाने और उसके वितरण से संबंधित आरोपों को स्वीकार करते हुए रैनबेक्सी की अमेरिकी सहायक कंपनी 50 करोड़ डॉलर की राशि का भुगतान करने पर सहमत हो गई।
वाशिंगटन:

भारत की दो इकाइयों में कुछ मिलावटी दवाइयां बनाने और उसके वितरण से संबंधित आरोपों को स्वीकार करते हुए रैनबेक्सी की अमेरिकी सहायक कंपनी 50 करोड़ डॉलर की राशि का भुगतान करने पर सहमत हो गई।

जेनेरिक दवा बनाने वाली किसी कंपनी द्वारा समझौते में यह अब तक की सबसे अधिक राशि है।

अमेरिकी न्याय विभाग ने एक बयान में कहा कि भारत की जेनेरिक फार्मा कंपनी रैनबेक्सी लेबोरेटरीज की सहायक कंपनी रैनबेक्सी यूएसए ने सबसे बड़े दवा सुरक्षा समझौते में भारत में रैनबेक्सी के दो उत्पादन केन्द्रों पर बनी कुछ खास मिलावटी दवाओं के निर्माण और वितरण से संबंधित आरोप स्वीकार कर लिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बयान में कहा गया कि रैनबेक्सी आपराधिक जुर्माने के तौर पर 15 करोड़ डॉलर और ‘फाल्स क्लेम्स एक्ट’ के तहत दीवानी दावा निबटाने के लिए 35 करोड़ डॉलर का भुगतान करने पर सहमत हो गई है।