रेलवे स्टेशनों पर लगे WiFi नेटवर्क के monetization के लिए करार

वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी थ्रीआई इन्फोटेक के साथ यह करार 5 साल का है.

रेलवे स्टेशनों पर लगे  WiFi नेटवर्क के monetization के लिए करार

रेलवे स्टेशनों पर फ्री में वाई फाई की सुविधा दे रहा है.

नई दिल्ली:

रेल मंत्रालय के संचार उपक्रम रेलटेल ने देशभर के 6,100 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर लगी अपनी वाई-फाई परियोजना को बाजार पर चढ़ाने (Monetization) के लिए एक प्रौद्योगिकी फर्म के साथ करार किया है. रेलटेल ने बयान में कहा कि उसने मुंबई स्थित कंपनी थ्रीआई इन्फोटेक लिमिटेड की अगुवाई वाले एक गठजोड़ के साथ यह समझौता किया है. वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी थ्रीआई इन्फोटेक के साथ यह करार 5 साल का है.

इस गठजोड़ में फॉरेंसिक्स इंटेलिजेंस सर्विलांस एंड सिक्योरिटी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (एफआईएसएसटी) और येलो इंक भी शामिल हैं.
इस समझौते के तहत रेलवे के एकीकृत सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क पर रेल यात्रियों के लिए लक्षित विज्ञापनों और मल्टी-मीडिया सूचना सेवा के जरिये राजस्व पैदा करने पर जोर रहेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क के उपभोक्ताओं से राजस्व सृजन का पहला बहु-वर्षीय समझौता है. राजस्व का बड़ा हिस्सा विज्ञापनों से आएगा. पांच वर्षों में इससे करीब 250 करोड़ रुपये का राजस्व इकट्ठा होने की उम्मीद है.