यह ख़बर 18 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रेल आधुनिकीकरण पर होंगे 14 लाख करोड़ खर्च : एसोचैम

खास बातें

  • उद्योग संगठन एसोचैम का मानना है भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण पर अगले दस साल में 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा।
New Delhi:

उद्योग संगठन एसोचैम का मानना है भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण पर अगले दस साल में 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा। एसोचैम ने कहा, भारतीय रेलवे को आधुनिकीकरण की जरूरत है जिस पर अगले दस साल में 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी ताकि समूचे देश में इसका विस्तृत नेटवर्क हो। संगठन का कहना है कि इसके अलावा आने वाले समय में उद्यमशीलता तथा प्रबंधकीय क्षमता के विकास पर भी जोर दिया जाना चाहिए। इसके अनुसार भारतीय रेलवे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसमें 14 लाख से अधिक कर्मचारी हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com