यह ख़बर 28 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

रेल कर्मचारियों को दीवाली बोनस के रूप में 78 दिन का वेतन

नई दिल्ली:

रेल कर्मचारियों को 2013-14 के लिए दीवाली बोनस के रूप में 78 दिन का वेतन मिलेगा। यह पिछले दो साल से दिए जा रहे बोनस के बराबर है। रेलवे की खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद यह निर्णय किया गया है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रेल कर्मचारियों को 2013-14 के लिए उत्पादकता-संबद्ध बोनस (पीएलबी) के रूप में 78 दिन का वेतन देने का निर्णय किया गया है। वर्ष 2011-12 तथा 2012-13 में भी रेल कर्मचारियों को पीएलबी के रूप में 78 दिन का वेतन दिया गया था।

रेलवे कर्मचारियों को हर साल उत्पादकता आधारित बोनस दिया जाता है और इससे 11 लाख से अधिक गैर-राजपत्रित रेल कर्मचारी लाभान्वित होंगे। बोनस भुगतान से रेलवे पर 800 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

रेलवे ने हालांकि, बोनस के लिए आदेश जारी कर दिया है, लेकिन इस पर अभी मंत्रिमंडल से मंजूरी ली जानी है। अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका यात्रा पर तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली के अस्पताल में होने के कारण रेल मंत्री सदानंद गौड़ा पीएलबी प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की मंजूरी नहीं ले पाए। अधिकारी ने कहा, फैसले पर मंत्रिमंडल की मंजूरी बाद में ली जाएगी। समय की कमी के कारण आदेश पहले जारी कर दिया गया।

हालांकि, ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिवगोपाल मिश्र ने कहा, रेलकर्मियों को ज्यादा बोनस मिलना चाहिए था, क्योंकि पिछले साल से इस साल उत्पादन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र कर्मचारी को 8,975 रुपये बोनस मिलेगा और इस साल करीब 11.5 लाख कर्मचारियों को यह मिलेगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com