खास बातें
- रेल बजट के दौरान रेल किराए में की गई बढ़ोतरी आज से लागू हो गई। जिन लोगों को टिकट पुराने दर पर मिली है उनसे बढ़ी हुई कीमत वसूली जाएगी यह पैसे सफर के दौरान टीटीई यात्रियों से वसूल कर सकते हैं।
नई दिल्ली: रेल बजट के दौरान रेल किराए में की गई बढ़ोतरी आज से लागू हो गई। जिन लोगों को टिकट पुराने दर पर मिली है उनसे बढ़ी हुई कीमत वसूली जाएगी यह पैसे सफर के दौरान टीटीई यात्रियों से वसूल कर सकते हैं।
रेल किराये में फर्स्ट क्लास में 10 पैसे प्रति किलोमीटर एसी 2 में 15 और एसी 1 में 30 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी की गई है। पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने थर्ड एसी और स्लीपर क्लास का किराया भी बढ़ाया था।
वर्तमान रेल मंत्री मुकुल रॉय ने आम आदमी पर बोझ ना डालने के मकसद से एसी थर्ड और स्लीपर क्लास में बढ़ी हुई कीमतें वापस ले लीं। इसके अलावा रविवार से प्लेटफॉर्म टिकट के लिए भी तीन के बदले पांच रुपये चुकाने होंगे।