यह ख़बर 26 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रेल कंपनियों के शेयर लुढ़के

खास बातें

  • रेल बजट में कोई बड़ी आकर्षक घोषणा नहीं होने का असर रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर मूल्य पर पड़ा।
मुंबई:

रेल बजट में कोई बड़ी आकर्षक घोषणा नहीं होने का असर रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर मूल्य पर पड़ा।

रेलवे की जरूरतों को पूरा करने वाली स्टोन इंडिया, केरनेक्स माइक्रोसिस्टम तथा कालिंदी रेल जैसी विभाग की कंपनियों के शेयरों में 16 प्रतिशत तक की जोरदार गिरावट आई। रेल मंत्री पवन कुमार बसंल निवेशकों को उत्साह बढ़ाने में नाकाम रहे। फलस्वरूप रेल संबंधित शेयरों में भारी बिकवाली हुई।

सर्वाधिक गिरावट स्टोन इंडिया के शेयर में देखी गयी। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 16.21 प्रतिशत नीचे आ गया। उसके बाद क्रमश: केरनेक्स माइक्रोसिस्टम (15.13 प्रतिशत) तथा कालिंदी रेल निर्माण (11.62 प्रतिशत) का स्थान रहा।

अन्य कंपनियों में टेक्समेको रेल का शेयर 11.36 प्रतिशत, हिंद रेक्टिफायर्स 8.82 प्रतिशत, टीटागढ़ वैगन्स तथा बीईएमएल के शेयर क्रमश: 8.14 प्रतिशत तथा 2.80 प्रतिशत नीचे आया।

रेल मंत्री ने कहा कि विभाग सुरक्षा उपकरणों पर ध्यान देगा। इस घोषणा से जिको इलेक्ट्रोनिक्स समेत सुरक्षा कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी आयी। जिकोम का शेयर 4.24 प्रतिशत चढ़ा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा कमर्शियल इंजीनियर्स एंड बाडी बिल्डर्स में 1.41 प्रतिशत तथा कंटेनर कारपोरेशन 2.23 प्रतिशत मजबूत हुआ।