यह ख़बर 26 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रेल बजट : नई ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू होगी

खास बातें

  • रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए कहा कि रेलवे इस साल के आखिर तक नई ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू करेगा, जिससे ऑनलाइन टिकट बुकिंग की गति तेज होगी।
नई दिल्ली:

रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए कहा कि रेलवे इस साल के आखिर तक नई ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू करेगा, जिससे ऑनलाइन टिकट बुकिंग की गति तेज होगी।

बंसल ने कहा कि नई प्रणाली में एक मिनट के भीतर 7,200 टिकट बुक करने की क्षमता होगी, जबकि मौजूदा क्षमता एक मिनट में 2,000 टिकट बुक करने की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर धीमी गति से काम होने के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानी का उल्लेख करते हुए बंसल ने कहा, "नई ई-टिकटिंग प्रणाली से इस स्थिति में सुधार होगा।"