खास बातें
- राजन बोले, गवर्नर 'नरम' हो तो टीम के बीच सम्मान खोने का खतरा रहता है
- राजन ने अपनी पुस्तक ‘I Do What I Do’ के लोकार्पण के दौरान यह कहा
- उन्होंने कहा, आप कोमल हैं तो आप अपने स्टाफ सदस्यों से सम्मान खो देते हैं
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि यदि केन्द्रीय बैंक का प्रमुख ‘नरम’ है तो अपनी टीम के सदस्यों के बीच उसके सम्मान खोने का खतरा होता है.
पढ़ें- नोटबंदी से कितना कालाधन खत्म हुआ? आरबीआई ने दिया यह जवाब
उन्होंने न्यायपालिका की दृष्टि से भी गवर्नर के कार्यकाल की रक्षा किये जाने की भी वकालत की. राजन ने अपनी पुस्तक ‘I Do What I Do’ के लोकार्पण के दौरान कहा कि यकीनन केन्द्रीय बैंक के प्रमुख के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कार्यकाल आवश्यक है.
उन्होंने कहा, यदि आप कोमल हैं तो आप अपने स्टाफ सदस्यों से सम्मान खो देते हैं. आप एक संस्थान में कितनी दूर तक जा सकते हैं जहां लोग आपकी पीठ पीछे से बात करते हैं कि आप बहुत अनुसेवी हैं. इसलिए लोग (कार्यालय में) बहुत जल्द खुद को मजबूत करते हैं.
VIDEO : नोटबंदी पर आरबीआई आंकड़ों के बाद बहस छिड़ी
उन्होंने कहा कि आरबीआई और सरकार के बीच हमेशा तनाव बना रहता है. उन्होंने स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए दोनों- कार्यकाल (गवर्नर का) और स्थान (आरबीआई का)- की रक्षा करने का आह्वान किया.