मुकेश अंबानी ने कहा, 4जी नेटवर्क वाला पहला राज्य होगा पंजाब

मुकेश अंबानी ने कहा, 4जी नेटवर्क वाला पहला राज्य होगा पंजाब

मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)

मोहाली:

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि सभी गांवों व स्कूलों में 4जी ब्रॉडबैंड सुविधा से युक्त पंजाब देश का इकलौता राज्य होगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के सभी 1,617 कृषि उपज विपणन केंद्र आपस में जुड़ जाएंगे, जो साल में दो बार एशिया की सबसे बड़ी खरीद प्रक्रिया से निपटता है।

अंबानी यहां दो दिवसीय प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन 2015 में हिस्सा लेने आए थे, जो बुधवार से शुरू हुआ।

प्रदेश में उद्योग के लिए बेहतर माहौल बनाने में योगदान के लिए उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की प्रशंसा करते हुए अंबानी ने कहा, उप मुख्यमंत्री ने न सिर्फ हमारे सुझावों को स्वीकार किया, बल्कि उस पर अमल भी किया।

नेक्स्ट वेल्थ एंटरप्रेन्यूर्स के संस्थापक व प्रबंध निदेशक श्रीधर मिट्टा ने कहा कि उच्च कौशल वाले कंप्यूटर शिक्षित मानव संसाधन के साथ पंजाब में अगले दो साल के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में दो लाख रोजगारों का सृजन करने की क्षमता है।

उन्होंने कहा कि 4जी नेटवर्क पंजाब के ग्रामीण इलाकों की सूरत बदलने वाला साबित होगा, क्योंकि अगले दो साल में गांव का हर घर एक आईटी मॉडयूल बन जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने हमेशा से ही नई प्रौद्योगिकी को स्वीकार किया है और वे निश्चित तौर पर नए आईटी प्लेटफॉर्म का निर्माण करेंगे। साइबर मीडिया समूह के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पंजाब देश का उभरता सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र है।