खास बातें
- सरकार द्वारा घोषित बैंकिंग सुधारों के विरोध में हड़ताल का आह्वान
- एसबीआई सहित ज्यादातर बैंकों ने ग्राहकों को सूचित कर दिया है
- बैठक से कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की बैंकिंग क्षेत्र की नीतियों के विरोध में देशभर के निजी और राष्ट्रीयकृत बैंकों के लगभग 10 लाख कर्मचारियों की एकदिवसीय हड़ताल के मद्देनजर शुक्रवार को बैंकों में कामकाज बंद हैं। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी.एच.वेंकटचालम ने चेन्नई में बताया, "इस हड़ताल को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, क्योंकि इससे देशभर के लगभग 10 लाख कर्मचारी जुड़ गए हैं। अधिकांश राष्ट्रीयकृत बैंक बंद हैं।"
आंध्र बैंक कर्मचारी संघ (तमिलनाडु इकाई) के महासचिव के.पामाराईसेल्वन ने कहा, देशभर में बैंकिंग कामकाज प्रभावित हुआ है। इस महीने की शुरुआत में प्रमुख बैंक संघों ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद 12 और 13 जुलाई को दो दिवसीय हड़ताल टाल दी थी।
बैंक संघों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पांच सहयोगी बैंकों का पैरेंट कंपनी में विलय और आईडीबीआई के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल का फैसला किया है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)