यह ख़बर 02 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सरकारी बैंक के कर्मचारी क्रमिक हड़ताल पर, सरकार ने एटीएम में पर्याप्त नकदी रखने को कहा

नई दिल्ली:

वेतन वृद्धि एवं अन्य मांगों को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी चार दिन की क्रमिक हड़ताल पर हैं और इसकी शुरुआत आज दक्षिणी क्षेत्र से हुई। इसी कड़ी में उत्तर भारत में बैंक कर्मी बुधवार को हड़ताल करेंगे।

इसको देखते हुए सरकार ने बैंकों से एटीएम में पर्याप्त नकदी रखने के साथ ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए कदम उठाने को कहा है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैंकों को एहतियाती कदम उठाने चाहिए, जिससे ग्राहकों को कम-से-कम कठिनाई हो। साथ ही एटीएम में पर्याप्त नकदी रहे। मंत्रालय ने बैंकों से क्लीयरिंग हाउस के परिचालन सुनिश्चित करने के साथ इंटरनेट बैंकिंग बनाए रखने और बिना किसी बाधा के सरकारी कारोबारी लेन-देन के लिए व्यवस्था करने को कहा है।

वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर दक्षिणी क्षेत्र के बैंक कर्मचारी आज हड़ताल पर रहे। अखिल भारतीय बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने दावा किया कि दक्षिण भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की करीब 22,000 शाखाएं आज बंद रही। कुल 1.5 लाख कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हड़ताल के कारण चेन्नई क्लीयरिंग हाउस सेंटर प्रभावित रहा। यह केंद्र दक्षिणी राज्यों के लिए क्लीयरिंग हाउस का काम करता है। वेंकटचलम ने दावा किया कि हड़ताल के कारण करीब 1,75,000 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 2.50 करोड़ चैक अटक गए।