यह ख़बर 26 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

डीजल, एलपीजी के दाम भी बढ़ाए जाएं : कौशिक बसु

खास बातें

  • मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने पेट्रोल कीमत में वृद्धि वापस लेने के खिलाफ सरकार को आगाह किया और साथ ही कहा कि डीजल, केरोसिन तेल तथा रसोई गैस की कीमतें भी बढ़ाई जानी चाहिए।
नई दिल्ली:

मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने पेट्रोल कीमत में वृद्धि वापस लेने के खिलाफ सरकार को आगाह किया और साथ ही कहा कि डीजल, केरोसिन तेल तथा रसोई गैस की कीमतें भी बढ़ाई जानी चाहिए। एक टीवी कार्यक्रम बसु ने कहा कि इन तीनों ईंधन की कीमत वैश्विक मूल्यों के अनुरूप बढ़ाई जानी चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पेट्राल दाम में की गई वृद्धि को वापस ले सकती है, उन्होंने कहा, ऐसा हो सकता है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा नहीं हो।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बसु ने यह भी कहा कि अगर सरकार राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 5.1 प्रतिशत पर सीमित रखने में विफल रहती है, तो इसका मुद्रास्फीति पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमत तथा रुपये के मूल्य में गिरावट को देखते हुए बुधवार को पेट्रोल के दाम में 7.50 रुपये लीटर की वृद्धि कर दी थी, जिसका चौतरफा विरोध हो रहा है।