खास बातें
- केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को पेश आम बजट 2011-12 में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को नकद सब्सिडी देने की घोषणा की।
New Delhi: केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को पेश आम बजट 2011-12 में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को नकद सब्सिडी देने की घोषणा की। यह प्रणाली मार्च 2012 से शुरू हो जाएगी। मुखर्जी ने लोकसभा में कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से नकद हस्तांतरण प्रणाली की तरफ बढ़ेगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा, जो इस पूरी प्रक्रिया का प्रारूप तैयार करेगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली और इस जैसी अनेक योजना में भ्रष्टाचार के कारण केंद्रीय सरकार की विभिन्न जन कल्याण योजनाओं का लाभ गरीबों का पूरा-पूरा नहीं मिल पाता है। केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि मार्च 2012 तक यह प्रणाली शुरू हो जाएगी।