यह ख़बर 23 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

प्रणब वित्त मंत्री पद से 26 को देंगे इस्तीफा, तृणमूल से मांगा समर्थन

खास बातें

  • राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने आगामी 26 जून को केन्द्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए शीर्ष पद के लिए तृणमूल कांग्रेस से परोक्ष तौर पर समर्थन मांगा।
कोलकाता:

राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने आगामी 26 जून को केन्द्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए शीर्ष पद के लिए तृणमूल कांग्रेस से परोक्ष तौर पर समर्थन मांगा।

मुखर्जी ने वीरभूम जिले में अपने पैतृक गांव में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं 26 जून को केन्द्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दूंगा और कांग्रेस कार्यसमिति से एक-दो दिन में ही इस्तीफा दे दूंगा।’ उन्होंने कहा कि वह पहले भी वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते थे लेकिन प्रधानमंत्री के देश से बाहर होने के कारण उन्हें कई मामलों पर ध्यान देना था।

इससे पूर्व, दिन में कोलकाता में उन्होंने कहा था कि वह 24 जून को ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

मुखर्जी ने कोलकाता में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का परोक्ष तौर पर जिक्र करते हुए कहा, ‘यूपीए के एक घटक के अलावा सभी ने मुझे समर्थन दिया है। समाजवादी पार्टी और बसपा जैसे गैर यूपीए दल, माकपा, फॉरवर्ड ब्लॉक, जद(यू), शिवसेना जैसे दलों ने मुझे समर्थन दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी विनती है कि जिन लोगों ने अब तक निर्णय नहीं लिया है, वे कृपया यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन करें।’

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में कोई फैसला नहीं किया है।

मुखर्जी ने कहा, ‘जिन दलों ने मुझे समर्थन देने की घोषणा की है, मैं उनका आभारी हूं।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों ने पहले बताया था कि मुखर्जी के 28 जून को राष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है। इसके लिए नामांकन पत्रों के चार सेट तैयार किए जा रहे हैं।