खास बातें
- केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को कहा कि महंगाई को रोकने के लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को कहा कि महंगाई को रोकने के लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है लेकिन इस समस्या पर तुरंत रोक लगाने के लिए उनके पास कोई 'जादू की छड़ी' नहीं है। महंगाई पर प्रतिक्रिया देते हुए मुखर्जी ने पत्रकारों से कहा, "आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि सरकार के पास कोई जादू की छड़ी है अथवा अलादीन के चिराग की तरह कोई वस्तु है जिसके रगड़ते ही समस्या का समाधान हो जाए।" वित्त मंत्री ने कहा, "महंगाई पर काबू पाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कई उपाय किए गए हैं। बैंक ने बाजार में तरलता कम करने के लिए अपने मुख्य दरों में परिवर्तन किया है। हाल ही में बैंक ने अपने रिवर्स और रेपो दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भारत की खाद्य महंगाई दर बढ़कर 17.05 प्रतिशत पर पहुंच गई जबकि इसके पहले के सप्ताह में 22 जनवरी को यह दर 15.57 प्रतिशत थी।