यह ख़बर 24 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

प्रणब मुखर्जी बताएंगे काले धन पर सरकार का रुख

खास बातें

  • वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मुखर्जी मंगलवार दोपहर काले धन को वापस लाने की विस्तृत योजना बताएंगे।
नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी मंगलवार को काले धन को वापस देश में लाने की सरकारी रणनीति के बारे में बताएंगे। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मुखर्जी मंगलवार दोपहर काले धन को वापस लाने की विस्तृत योजना बताएंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले सप्ताह मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ इस बारे में चर्चा की थी। इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार से पूछा था कि वह उन लोगों के नाम क्यों नहीं बताना चाहती है, जिन्होंने विदेश में 1500 अरब डॉलर जमा कर रखे हैं। वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने अदालत में गुहार लगाई थी कि वह केंद्र सरकार को उन खबरों पर कदम उठाने का निर्देश दे, जिसमें कहा गया था कि जर्मनी सरकार भारत को उन लोगों के नाम बताना चाहती है, जिन्होंने वहां के बैंकों में काले धन जमा कर रखे हैं। भारत ने विभिन्न देशों के साथ कर समझौतों पर दोबारा बात करना शुरू कर दिया है, ताकि विदेशों में कम कर लगाने वाले देशों में जमा भारतीय धन को भारत लाया जा सके।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com