ADVERTISEMENT

भीड़भाड़, प्रदूषण : चीन में कार खरीद सीमा लागू

उत्तरी चीन के शहर तियांजिन ने भीड़भाड़ व वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कार लाइसेंस प्लेटों की संख्या सीमित कर दी है और वह सालाना एक लाख कारों के लिए ही प्लेट जारी करेगा।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी06:14 PM IST, 22 Dec 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

उत्तरी चीन के शहर तियांजिन ने भीड़भाड़ व वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कार लाइसेंस प्लेटों की संख्या सीमित कर दी है और वह सालाना एक लाख कारों के लिए ही प्लेट जारी करेगा।

त्वरित विकास के चलते पर्यावरण को हो रहे नुकसान से निपटने के उपायों की घोषणा करने वाला यह चीन का चौथा शहर है।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तियांजिन हर साल बोली व लाटरी प्रणाली के जरिये कुल 1,00,000 कार लाइसेंस प्लेट्स जारी करेगा और सरकारी संगठनों व संस्थानों के लिए किसी तरह का कोटा नहीं होगा।

प्रबंधन योजना के मुताबिक, 60 प्रतिशत या 60,000 प्लेट्स लाटरी के जरिए जारी किए जाएंगे जिसमें 10,000 प्लेट्स ईंधन की कम खपत वाली कारों के लिए और 50,000 प्लेट्स पारंपरिक कारों के लिए जारी किए जाएंगे। बाकी 40,000 प्लेट्स की नीलामी की जाएगी।

तियांजिन में स्थायी निवासी लोगों की आबादी 1.4 करोड़ से अधिक है और शहर में 2012 तक 23.6 लाख मोटर वाहन पंजीकृत थे जिनकी संख्या 2006 में 12 लाख थी।

उल्लेखनीय है कि चीन के अन्य शहरों बीजिंग, गुइयांग और गुआंगझू ने भी कार खरीद पर इसी तरह की पाबंदी लगा रखी है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT